हाइवा की चपेट में आने से बालू घाट के मुंशी की मौत
इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर 43-ए बालू घाट के समीप शनिवार की सुबह हाइवा ने बालू घाट मुंशी को रौंद दिया. हादसे में उनकी मौत हो गयी. इ
आरा. इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर 43-ए बालू घाट के समीप शनिवार की सुबह हाइवा ने बालू घाट मुंशी को रौंद दिया. हादसे में उनकी मौत हो गयी. इलाज के लिए पीरो पीएचसी ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और उक्त हाइवा को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी स्व. गोपाल सिंह के 40 वर्षीय पुत्र जनमंजय कुमार उर्फ राजू सिंह है. वह करीब तीन महीना से राजपुर गांव स्थित 43-ए बालू घाट पर मुंशी का काम करते थे. इधर, मृतक के बड़े भाई आलोक कुमार सिंह ने बताया कि वह शनिवार की सुबह राजपुर गांव स्थित 43-ए बालू घाट के समीप सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान बेलगाम हाइवा ने उन्हें रौंद दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए पीरो पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाइयों में तीसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में मां शिवझारो देवी व तीन भाई संजय सिंह, आलोक कुमार सिंह एवं रंजन सिंह है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां शिवझारो एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. रविवार व सोमवार को खुले रहेंगे राजस्व संग्रहण काउंटर
आरा. वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति को लेकर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल आरा एवं जगदीशपुर के अधीनस्थ सभी राजस्व संग्रहण काउंटर 30 एवं 31 मार्च को खोलने का निर्णय कंपनी मुख्यालय द्वारा लिया गया है. इसे लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता, आरा अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्त्तमान माह में होली एवं अन्य सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के फलस्वरूप काउंटर बंद रहने की स्थिति में उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र भुगतान करने में असुविधा हुई. इसके आलोक में यह निर्णय लिया गया है कि कंपनी के अंतर्गत सभी राजस्व संग्रहण काउंटर रविवार व सोमवार को खुले रहेंगे. इस संदर्भ में विद्युत कार्यपालक अभियंता आरा द्वारा भोजपुर जिला के सभी उपभोक्ताओं से विद्युत विपत्र की राशि जमा करने की अपील की गयी है. आम उपभोक्ता सुविधानुसार रविवार एवं सोमवार के दिन भी विद्युत विपत्र की राशि विभागीय राजस्व संग्रहण काउंटर पर भुगतान कर सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
