ट्रेन से धक्का लगने के कारण किशोर की मौत

परिजन ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की जतयी आशंका

By DEVENDRA DUBEY | April 28, 2025 7:30 PM

आरा/गड़हनी

. आरा-सासाराम रेलखंड पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी थाना के पीछे रेलवे ट्रैक पर सोमवार की सुबह ट्रेन से धक्का लगने से किशोर की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. वहीं, परिजन ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार मृत किशोर चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव वार्ड नंबर-आठ निवासी झरिमान पासवान का 15 वर्षीय पुत्र मिथिलेश पासवान है. इधर, मृत किशोर के पिता झरिमन पासवान ने बताया कि वह सोमवार की सुबह करीब सात बजे वह घर से बिना कुछ कहे निकला था. कुछ देर बाद उन्हें मालूम हुआ कि उनका लड़का गड़हनी की तरफ गया है. इसी बीच यह घटना घट गयी. इसके बाद चरपोखरी थाना पुलिस द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. वहीं दूसरी ओर तरफ मृत किशोर के पिता झरिमन पासवान ने अपने बेटे को मार कर रेलवे ट्रैक पर फेंकने की आशंका जतायी है. जबकि उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का कोई आशंका या आरोप नहीं लगाया है. जबकि पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृत किशोर की मौत ट्रेन से धक्का लगने के कारण होना प्रतीत होता है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है बताया जाता है की मृत किशोर अपने दो बहन व वह दो भाई मैं छोटा था. उसके परिवार में मां कलावती देवी, दो बहन नीतू देवी, रेणु कुमारी एवं एक भाई कमलेश है. घटना के बाद मृत किशोर के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी मां कलावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है