जाम छुड़ाने के दौरान दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, कई चोटिल

बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता पर रविवार की शाम हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | May 12, 2025 6:07 PM

बिहिया.

थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता पर रविवार की शाम दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई, जिससे देर तक अफरा-तफरी मची रही. घटना में दोनों ही पक्षों के कई लोगों को चोटें आयी हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष आदित्य ने मामले को शांत कराया, तब जाकर स्थिति सामान्य हो पायी. मामले को लेकर देर शाम तक दोनों ही गुटों के लोगों का बिहिया थाना पर जमावड़ा लगा रहा.

जानकारी के अनुसार दोनों ही पक्ष जनप्रतिनिधि हैं. रविवार की शाम बिहिया से लेकर बिहिया चौरास्ता पर वाहनों का जाम लगा हुआ था. बताया जाता है कि जाम के दौरान एक पक्ष जाम को हटाने में जुटे हुए थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष का वाहन जाम में फंस गया, जिसको लेकर दोनों ही पक्ष एक दूसरे से भिड़ गये और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ही ओर से अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है