पीरो में अस्थायी बाइक पार्किंग और निशुल्क पेयजल कैंप शुरू

पीरो के लोहिया चौक पर पहला पेयजल कैंप का उद्घाटन पीरो नगर परिषद की सभापति किरण उपाध्याय ने किया

By DEVENDRA DUBEY | April 30, 2025 8:11 PM

पीरो.

बुधवार को पीरो नगर परिषद की ओर से शहरी क्षेत्र में निःशुल्क पेयजल कैंप और अस्थायी बाइक पार्किंग की व्यवस्था शुरू की गयी. बुधवार को पीरो के लोहिया चौक पर पहला पेयजल कैंप का उद्घाटन पीरो नगर परिषद की सभापति किरण उपाध्याय ने किया.

इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन के अलावा कई वार्ड पार्षद और कर्मी मौजूद थे. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की जा रही है, जिसकी शुरुआत बुधवार को नगर के लोहिया चौक के समीप पहले पेयजल कैंप को खोलकर किया गया. यहां पेयजल पूरी तरह निःशुल्क होगा. इसके अलावा नगर लोहिया चौक के समीप पुराने शौचालय के पश्चिम अस्थायी बाइक पार्किंग का भी उद्घाटन किया गया. यहां एक सप्ताह तक बाइक पार्किंग की व्यवस्था पूरी तरह निःशुल्क होगी. कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार जागरूकता को लेकर एक सप्ताह तक बाइक पार्किंग की निःशुल्क सुविधा दी जायेगी. इसके बाद प्रति बाइक 12 घंटे के लिए 10 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है