Aara News : बबुरा में चार करोड़ की लागत से नये थाना भवन का निर्माण शुरू
बबुरा में नये थाना भवन के निर्माण की आधारशिला रख दी गयी है और कार्य औपचारिक रूप से शुरू करा दिया गया है.
कोईलवर. भोजपुर पुलिस को सुदृढ़ और सक्षम बनाने की दिशा में प्रशासन लगातार कदम बढ़ा रहा है. इसी क्रम में बबुरा में नये थाना भवन के निर्माण की आधारशिला रख दी गयी है और कार्य औपचारिक रूप से शुरू करा दिया गया है. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से इस अत्याधुनिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य मेसर्स ब्रजेश कुमार कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है. यह नया थाना भवन भूतल सहित कुल तीन मंजिलों का होगा और आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस रहेगा. निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष से लेकर पुलिस अधीक्षक स्तर तक नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि भवन की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न रहे. संवेदक ब्रजेश कुमार ने भरोसा दिलाया है कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि टेंडर हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो सका था. अब जमीन उपलब्ध होते ही तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया है और हर चरण में तकनीकी मानकों के अनुरूप गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित किया जा रहा है. नये थाना भवन को क्षेत्र की आवश्यकताओं और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से तैयार किया जा रहा है. भवन में थानाध्यक्ष कक्ष, मुंशी कक्ष, फरियादी कक्ष, रिकॉर्ड रूम, मालखाना, शस्त्रागार, साइबर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मीटिंग रूम, जवानों के लिए बैरेक, वाहन पार्किंग, पेयजल व्यवस्था और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं होंगी. सुरक्षा को देखते हुए पूरे परिसर में सीसीटीवी निगरानी प्रणाली लगायी जायेगी. इसके अलावा महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग हिरासत कक्ष भी बनाये जायेंगे, जिससे सुरक्षा और गोपनीयता दोनों सुनिश्चित हो सके. स्थानीय लोगों ने नये थाना भवन के निर्माण को सुरक्षा व्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम बताया है. उनका मानना है कि आधुनिक भवन बनने से पुलिस की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, जिसके परिणामस्वरूप गश्ती व्यवस्था और अपराध नियंत्रण और अधिक प्रभावी हो सकेगा. बेहतर सुविधाओं से पुलिस बल को भी सुविधा होगी तथा कार्य निष्पादन में तेजी आयेगी. प्रशासनिक अधिकारियों ने उम्मीद जतायी है कि निर्माण पूरा होने के बाद बबुरा थाना एक मॉडल पुलिस स्टेशन के रूप में विकसित होगा. इससे न केवल क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि आम जनता को भी बेहतर प्रशासनिक सेवाएं मिलेंगी. नया थाना भवन क्षेत्र के विकास और सुरक्षा व्यवस्था दोनों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
