मार्टिन रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए हुई मापी

पीरो नगर के पुराना स्टेशन रोड स्थित मार्टिन रेलवे व कैसर-ए-हिंद की जमीन पर किया गया है अतिक्रमण

By DEVENDRA DUBEY | December 26, 2025 7:04 PM

पीरो.

पीरो नगर के पुराना स्टेशन रोड स्थित मार्टिन रेलवे व कैसर-ए-हिंद की जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के लिए शुरू अभियान के तहत अंचल अमीन की देखरेख में जमीन की विधिवत मापी करायी जा रही है.

बताया जाता है कि मौजा पीरो के थाना नंबर 88 में पुराना खाता संख्या 1416 खेसरा 1986 की लगभग 6.9 एकड़ रकबा वाले उक्त जमीन की खरीद-बिक्री पर वर्ष 2009 से ही रोक लगी है. बावजूद इसके कुछ लोगों द्वारा उक्त जमीन पर अतिक्रमण कर न केवल स्थायी निर्माण करा दिया गया है, बल्कि उसकी जमाबंदी भी अपने नाम से करा ली गयी है. इस मामले में वर्षों बाद कुछ स्थानीय लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी पीरो को आवेदन देकर अतिक्रमण को हटाने की मांग उठायी है. मामला संज्ञान में आने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी पीरो ने अंचलाधिकारी पीरो व थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर उक्त जमीन पर किसी तरह का नया निर्माण पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. साथ ही अवर निबंधन पदाधिकारी को संबंधित जमीन की खरीद बिक्री का प्रयास करने वालों के खिलाफ एफआइआर का आदेश दिया है. इधर हाइकोर्ट के निर्देश पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मार्टिन रेलवे व कैसर-ए-हिंद की जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रशासन ने मन बना लिया है. इसको लेकर पीरो नगर के गांधी चौक से पुराना स्टेशन रोड होते बाइपास सड़क के दोनों ओर की लगभग 200 फुट जमीन की मापी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रशासन के इस अभियान से उक्त जमीन पर अवैध कब्जा जमाये बैठे लोगों में हड़कंप मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है