युवक को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
केस सुलह नहीं करने पर बदमाशों ने मारी थी युवक को गोली
आरा.
रंगदारी का केस सलाह नहीं करने पर युवक को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी में एक नामजद तथा दो अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में अगिआंव (गड़हनी) थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी मो. अफताब अली द्वारा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.दिये गये आवेदन में उसने कहा है कि 21 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे वह बाइक लेकर चमैनिया पुल के पास खेत में पहुंचा, जहां पहले से चचेरा भाई समसुद्दीन खेत में काम करवा रहा था. दोनों भाई खेत में बचे खाद को लेकर शाम साढ़े छह बजे घर की तरफ जाने के लिए निकले, तभी तीन व्यक्ति रोड से खेत की तरफ आ रहे थे. करीब 10 मीटर की दूरी पर पहुंचे, तो देखें कि उनमें से एक अगिआंव (गड़हनी) थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव निवासी विकास यादव देखकर बोला कि केस सुलह करेगा कि नहीं और मेरे ऊपर अपने हाथ में लिए पिस्टल से जान मारने की नीयत से तीन-चार फायर किया. इसके बाद दोनों भाई भागने लगे. तभी मुझे एक गोली बाएं पैर में लगी. इसके बाद हम दोनों भागते हुए हो-हल्ला किया, तो तीनों अपराधी रोड के तरफ से भागने लगे और रोड पर पहुंचकर चमैनिया पुल पर पहले से लगी बाइक पर बैठकर अगिआंव की तरफ भाग गये. दिये गये आवेदन में घटना का कारण बताते हुए भुक्तभोगी द्वारा कहा गया है कि 2019 में उसने विकास यादव पर रंगदारी मांगने का केस किया था. उस केस का सुलह करने के लिए चार-पांच दिन से दबाव बना रहा था, जिसको वह नहीं मान रहा था. इस बात को लेकर विकास यादव अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
