पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हसनबाजार में कैंडल मार्च
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को हसनबाजार में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला.
By AMLESH PRASAD |
April 26, 2025 11:25 PM
पीरो. पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को हसनबाजार में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. भाजपा के हसनबाजार मंडल अध्यक्ष सोनू पांडेय के नेतृत्व में निकले इस कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक हाथों में कैंडल लेकर शामिल हुए. कैंडल मार्च में शामिल लोग बाजार के सभी प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसी नारेबाजी किया. मार्च में शामिल निर्मल सिंह, विनोद सिंह, हेमंत सिंह, चंदन कुमार, डबलू कुमार, विकास कुमार, गुड्डू कुमार, पिंटू कुमार, रानू, मनोरंजन कुमार, भरत प्रसाद, राजू पीटर, धनजी सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने पहलगाम में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी. घटना पर आक्रोश जताते हुए लोगों ने कहा कि निहत्थे पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या करने वाले कायर आतंकियों ने भारत की आत्मा पर प्रहार करने का प्रयास किया है. इन कायर आतंकियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिलाने का प्रण केंद्र सरकार ने ले लिया है. जल्द ही इन कायरों का पूरा सफाया होगा. सड़क हादसे में दंपती समेत तीन जख्मी, रेफर
गड़हनी थाना व गजराजगंज ओपी क्षेत्र में शनिवार की दोपहर घटी घटना
...
आरा. अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति समेत तीन लोग जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इसमें पहली घटना जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव के समीप की है. जहां शनिवार की दोपहर अनियंत्रित बाइक पलट गयी. हादसे में बाइक सवार दंपति जख्मी हो गये.जानकारी के अनुसार जख्मियों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एडौरा गांव निवासी-34 वर्षीय शंकर प्रसाद केसरी एवं उनकी 32 वर्षीय पत्नी पूजा देवी शामिल है. इधर, शंकर प्रसाद केसरी ने बताया कि वह पटना जिले के मसौढ़ी गांव से अपनी पत्नी पूजा देवी को उसके मायके से लेकर वापस बाइक द्वारा गांव लौट रहे थे. उसी दौरान अगिआंव गांव के समीप उनकी पत्नी की साड़ी बाइक के चक्के में फंस गयी. जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी और दोनों जख्मी हो गये. जबकि दूसरी घटना जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज के समीप की है. जहां सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी गजराजगंज ओपी क्षेत्र के सुंदरपुर कुड़िया गांव निवासी रामपाल सिंह का 35 वर्षीय पुत्र गौतम सिंह है. इधर, गौतम सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर में बाइक द्वारा किसी काम से पटना जा रहे थे. उसी दौरान बीबीगंज के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है