महाकुंभ से पत्नी के साथ लौटे बिहार, घर पहुंचे से ठीक पहले पलट गयी ऑटो, बुजुर्ग किसान की मौत

Bihar Road Accident: बिहार के आरा में एक बुजुर्ग किसान की मौत सड़क हादसे में हो गयी. अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ से लौटने के दौरान घर के बेहद पास पहुंचकर हादसे का शिकार बने.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 27, 2025 3:08 PM

बिहार के आरा-छपरा फोरलेन पर भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के पास सवारी से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. बुधवार की आधी रात को यह हादसा हुआ है. हादसे में ऑटो पर सवार महाकुंभ से लौट रहे दंपति की जिंदगी बिखर गयी. हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी समेत चार लोग जख्मी हो गए.

बुजुर्ग किसान की मौत, पत्नी जख्मी

इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान जख्मी शख्स ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घायलों में एक का इलाज आरा सदर अस्पताल एवं तीन अन्य घायलों का इलाज परिजन के द्वारा अपने स्तर से कराया गया. जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के नया टोला कपूर दियारा गांव निवासी स्व.लालधारी महतो के 80 वर्षीय पुत्र भगवान महतो है जो पेशे से किसान था. जबकि ज़ख्मियों में मृतक की पत्नी मोतीसरा देवी व चालक समेत चार लोग शामिल हैं.

ALSO READ: बिहार में कहीं मां-बेटे तो कहीं बहन की डोली से पहले भाई की उठी अर्थी, सड़क हादसों में 12 मौत

कैसे हुआ हादसा?

मृतक के भतीजे लाल साह ने बताया जाता है कि उसके चाचा भगवान महतो अपनी पत्नी मोतीसरा देवी एवं गांव के दो अन्य लोगों के साथ रविवार को आरा स्टेशन स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे. वह ट्रेन से वापस आरा स्टेशन उतरे और आरा स्टेशन से ऑटो सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान बुधवार की मध्य रात्रि राजापुर गांव के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई.

अस्पताल लेकर गए, टूट चुकी थी सांस

मृतक के भतीजे ने बताया कि इस हादसे में उसके चाचा भगवान महतो एवं उनकी पत्नी मोतीसरा देवी और ऑटो चालक समेत चार लोग जख्मी हो गए. जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने देखते ही भगवान महतो को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को सूचना दी, पोस्टमॉर्टम करवाया

परिजनों ने इस हादसे की सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में दो पुत्र हरे कृष्णा महतो,राम कुमार महतो व दो पुत्री लक्ष्मीनिया देवी एवं सरस्वती देवी हैं.