सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ महिला की मौत
गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव पुल के समीप रविवार की दोपहर हुई घटना
आरा
. गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव पुल के समीप रविवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ महिला की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका चरपोखरी थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव निवासी अनत साह की 47 वर्षीया पत्नी मीरा देवी है. इधर, मृतका के बेटे ईशु कुमार ने बताया कि उसके बड़े भाई दीपक कुमार की शादी में उन्होंने अपने रिश्तेदार से कुछ पैसे कर्ज लिए थे. रविवार की सुबह वह मां मीरा देवी के साथ बाइक द्वारा संदेश थाना क्षेत्र के रामासाढ़ गांव अपने रिश्तेदार के घर उनका पैसा लौटाने गया था. रविवार की दोपहर जब दोनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान अगिआंव पुल के समीप पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी असंतुलित होकर गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतका को तीन पुत्र दीपक कुमार, विशाल कुमार, ईशु कुमार एवं एक पुत्री काजल कुमारी है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
