Bhojpuri News : नवनियुक्त कर्मियों को वितरित किये गये नियुक्ति पत्र

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार डीइओ द्वारा नवनियुक्त कर्मियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह जिला शिक्षा कार्यालय में संपन्न हुआ.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 29, 2025 10:21 PM

आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार डीइओ द्वारा नवनियुक्त कर्मियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह जिला शिक्षा कार्यालय में संपन्न हुआ. दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में कुल 19 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये गये. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार पाल ने नवनियुक्त कर्मचारियों को विनम्रता और दायित्वनिष्ठ होकर कार्य करने की सलाह दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेंद्र कुमार राय ने कहा कि अब आप शिक्षा विभाग के सदस्य बन गये हैं और एक दिवसीय प्रशिक्षण से कार्यप्रणाली समझने में मदद मिलेगी. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में 11 लिपिक और आठ परिचारी शामिल हैं. कार्यक्रम में चंदन प्रभाकर ने नव-नियुक्त कर्मचारियों को समयनिष्ठ एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर अमर कुमार सिंहा, रेणु, अमित कुमार, शम्भू कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है