पीएम की सभा में शाहपुर से हजारों लोग पहुंचेंगे बिक्रमगंज : राकेश
भाजपा नेता इ राकेश विशेश्वर ओझा ने शाहपुर प्रखंड के धर्मागतपुर गांव में की बैठक
शाहपुर
. शाहपुर प्रखंड क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में रोहतास जिले के बिक्रमगंज में 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर काफी उत्साह है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिहार को विकास की नई सौगात देंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के युवा नेता इ राकेश विशेश्वर ओझा ने शाहपुर प्रखंड के धर्मागतपुर गांव में तैयारी सह संवाद बैठक की. प्रस्तावित कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए लोगों से आग्रह पर विशेष जोर दिया गया. राकेश विशेश्वर ओझा ने कहा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और इसमें शाहपुर क्षेत्र से हजारों लोग बिक्रमगंज पहुंचेंगे. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम प्रभारी पीयूष शर्मा ने ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह किया. इस कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष भुवर पांडेय, राजा राम शाह, अनिल पांडेय, उप मुखिया विजय पाठक, राजेंद्र मिश्र, मनोज पासवान, संजय राम, राजदेव गोंड, मुन्ना पंडित, रघुवंश पांडेय, रामजी राम, रवींद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
