संविधान को बचाने की जिम्मेदारी आज कांग्रेस के कंधों पर : सुरेंद्र
कांग्रेस का मना 140वां स्थापना दिवस समारोह
आरा.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी कार्यालय शहीद भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक राम तथा संचालन जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी डॉ अमित कुमार द्विवेदी तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ नेता डॉ राजेंद्र ओझा ने किया. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुरेंद्र नारायण सिंह, पूर्व प्राचार्य, महाराजा कॉलेज ने अपने सारगर्भित विचार रखे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा, संविधान की प्रहरी और सामाजिक न्याय की मजबूत आवाज रही है. आज जब देश के लोकतांत्रिक ढांचे और संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गयी है. मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास देश की आजादी, सामाजिक समरसता, शिक्षा, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ा हुआ है. संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के आदर्शों को आगे बढ़ाने और संविधान को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी आज कांग्रेस के कंधों पर है. उन्होंने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चिंता व्यक्त की. कहा कि भाजपा सरकार संविधान, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. समारोह का समापन संगठन की एकता, मजबूती और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के संकल्प के साथ किया गया. कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों की सहभागिता निम्नवत हैं. सत्य प्रकाश राय, रतन धमालिया, खुशबू खातून, घनश्याम उपाध्याय, प्रो अरुण कुमार सिंह, प्रमोद राय, राकेश कुमार त्रिपाठी, अब्दुल सलाम कुरैशी, संपत सिंह, गोपाल कृष्ण गोखले, शशिकांत तिवारी, सत्यनारायण सिन्हा, श्रीकांत राय, डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, लुटावान राम चौरसिया आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
