वाइएमसीसी ने न्यू करमन टोला को 178 रनों से हराया

वाइएमसीसी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया

By DEVENDRA DUBEY | December 29, 2025 6:09 PM

आरा.

जिला क्रिकेट संघ द्वारा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान में आयोजित भोजपुर जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच के दूसरे दिन का मैच न्यू करमन टोला क्रिकेट क्लब बनाम वाइएमसीसी के बीच खेला गया. इस मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विवेक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. वाइएमसीसी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. वाइएमसीसी के सलामी बल्लेबाज के रूप में राजू कुमार और सुरेंद्र कुमार मैदान पर उतरे. राजु कुमार और सुरेंद्र कुमार ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति प्रदान की. वाइएमसीसी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राजू ने 106 रन, सुरेंद्र 86 रन, मो अनिश राजा ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया. वाइएमसीसी ने निर्धारित 25 ओवर 276 रन 05 विकेट पर बनाया. न्यू करमन टोला क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजवीर सिंह ने सर्वाधिक चार विकेट, राकेश ने एक विकेट प्राप्त किया. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू करमन टोला क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 98 रनों पर सिमट गयी. न्यू करमन टोला क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मात्र एक बल्लेबाज ने 45 रन बनाया बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में प्रवेश नहीं किया. वाइएमसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए चंदन कुमार ने चार विकेट, नितेश ने दो विकेट प्राप्त किया. इस मैच को वाई एम सी सी ने 178रनों से जीत दर्ज किया.इस मैच के मैन ऑफ द मैच राजा को चुना गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कौशिक दुलारपुर की ओर से दिया गया. इस मैच के एम्पायर कुंदन राज सिंह और राजिव कुमार वहीं स्कोरर के रूप में अमृतेश राज ने निभाया. मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर राकेश सिंह, नीरज कुमार सिंह, शैलेश कुमार,देव कुमार उपस्थित थे।इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव आलोक कुमार ने दी. इस मैच को सुचारू रूप से संचालन में कुमार विजय की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है