फायरिंग व मारपीट मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज, चार गिरफ्तार
पुलिस ने एक पक्ष के तीन व दूसरे पक्ष के एक आरोपित को किया गिरफ्तारकोईलवर थाना क्षेत्र के छोटका चंदा गांव में रविवार की शाम हुई थी घटना
आरा
. कोईलवर थाना क्षेत्र के छोटका चंदा गांव में रविवार की शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग व मारपीट मामले में दोनों पक्षों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.इस मामले में एक पक्ष के गोली से जख्मी कोईलवर थाना क्षेत्र के छोटका चंदा गांव निवासी पलंबर मिस्त्री विनोद कुमार के फर्दबयान पर सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. दिये गये फर्दबयान में उनके द्वारा बताया गया है कि विनोद कुमार द्वारा घर के बाहर बाइक खड़ी की गयी थी, जिसको दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा हटाने के लिए कहा गया था. इसी बात को लेकर उनके बीच पहले नोकझोक व गाली-गलौज हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट की, जिसमें दूसरे पक्ष द्वारा उसे गोली मार दी गयी थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज उपरांत दूसरे पक्ष के अनिल राय के पुत्र उमाशंकर राय उर्फ भादू कुमार, कन्हैया राय के पुत्र रामजी राय एवं स्व.जीतलाल राय के पुत्र श्रीराम राय को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरे पक्ष के कन्हैया राय के द्वारा पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. उनके द्वारा भी दर्ज प्राथमिकी में बाइक लगाने के विवाद को लेकर ही मारपीट होने व फायरिंग होने की बात कही गयी है. वहीं, पुलिस ने पांच नामजद आरोपितों में बलिराम राय के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इधर, कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि विनोद कुमार द्वारा बाइक लगायी गयी थी और दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा हटाने को कहा गया. इसी बात को लेकर उनके बीच मारपीट व फायरिंग हुई थी. दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज उपरांत पुलिस ने एक पक्ष के तीन एवं दूसरे पक्षी एक को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
