सत्र नियमित होने के बाद अब हर वर्ष दीक्षांत समारोह तैयारी में जुटा विवि प्रशासन
नये साल जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में हो सकता है कार्यक्रम
आरा.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन सत्र नियमित होने के बाद अब हर वर्ष दीक्षांत समारोह कराने की तैयारी में जुट गया है. उक्त दीक्षांत समारोह को लेकर जीरो माइल स्थित विश्वविद्यालय में मिट्टी भराई का काम शुरू हो गया है. प्रशासनिक भवन के सामने उभरे हुए गड्ढों को प्लेन किया जा रहा है. इसको लेकर एक जेसीबी और तीन से चार ट्रैक्टर लगाये गये हैं, ताकि मिट्टी भराई से लेकर समतल बनाया जाय.नये साल जनवरी 2026 के दूसरे माह में दीक्षांत समारोह का हो सकता है आयोजन :
विवि प्रशासन ने प्रतिवर्ष दीक्षांत समारोह आयोजित करने की योजना बनायी है. बता दें कि विवि की स्थापना के 33 वर्षों में मात्र छह बार ही दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ है. पिछले वर्ष 11 दिसंबर, 2024 को छठा दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था. इसकी सफलता के बाद अब विवि प्रशासन सातवें दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुट गया है. सातवां दीक्षांत नये साल के जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में हो सकता है. कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक को इसकी तैयारी शुरू करने का निर्देश जारी किया है. कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने संबंधित अधिकारियों को अगले दीक्षांत समारोह की सफलता में जुटने का निर्देश दिया है. बताया कि विवि प्रशासन की यह कोशिश रहेगी कि अगले माह दीक्षांत समारोह आयोजित हो. बता दें कि दीक्षांत समारोह के लिए पिछले दिनों हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में भी चर्चा हुई थी. एकेडमिक काउंसिल ने भी दीक्षांत समारोह करने पर अपनी सहमति जतायी है. दीक्षांत समारोह में सूबे के राज्यपाल सह कुलाधिपति शामिल होंगे. इसके लिए जल्द ही पत्राचार कर तिथि निर्धारित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
