जदयू नेता के घर से चार लाख नकद व 21 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी
एएसपी राम पुकार सिंह व थानाध्यक्ष ने लिया घर का जायजा
बीमार पिता को देखने परिवार सहित गांव गये थे जदयू नेता
फोटो:39- चोरी के बाद घर में बिखरा सामान.फोटो:40– चोरी की घटना के बाद जांच करते एएसपी रामपुकार सिंह, पीड़ित सफाकुर्रहमान उर्फ लड्डू, नगर थाना अध्यक्ष सहित अन्य.
प्रतिनिधि, अररियानगर थाना क्षेत्र के रहिका टोला वार्ड संख्या 17 निवासी सह जदयू के किशनगंज विधानसभा प्रभारी सफाकुर्र रहमान उर्फ लड्डू के घर बुधवार की देर रात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जदयू नेता ने नगर थाना क्षेत्र में घटना की निंदा करते हुए इसे चोरी नहीं डकैती बताया है. उन्होंने कहा कि बुधवार की देर रात चोरों ने उनके बंद पड़े घर से करीब चार लाख रुपये की नकद सहित अनुमानित मूल्य 20 से 21 लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने नगर थाना पुलिस को खबर लिखे जाने तक आवेदन नहीं दिया था. पीड़ित जदयू नेता ने बताया कि वे अपने बीमार पिता को देखने चंद्रदेई स्थित अपने पैतृक निवास परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गये हुए थे. लेकिन इफ्तार व रात के भोजन के लिए वहीं रुक गये. वे गुरुवार की सुबह जब वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके बंद पड़े घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. अंदर प्रवेश करने के बाद घर में रखे गोदरेज का सारा सामान पलंग पर बिखरा पड़ा था व गोदरेज में रखा लभगभग चार लाख रुपये नकद व बच्चों के गुल्लक में मौजूद राशि सहित लगभग 20 लाख रुपये के सोने व चांदी के बने आभूषण गायब थे. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस व नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एएसपी रामपुकार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, पुअनि पवन पासवान, जेएसआइ अंकुर कुमार सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं. इधर मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि फिलहाल पीड़ित जदयू नेता सफाकुर्र रहमान उर्फ लड्डू ने आवेदन नहीं दिया है. संध्या बेला में आवेदन देने की बातें उनके द्वारा कही गयी थी. आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.बेटी की शादी को लेकर भी जेवरात कर रहे थे इकट्ठा, उसे भी चुरा ले गये चोर: जदयू नेता
अपनी बड़ी बेटी के रिश्ते को लेकर सीरियस थे, एक अच्छा रिश्ता समझा में आया भी था, इसलिए शादी की नीयत से जेवरात भी जमा कर रहे थे. बुधवार की शाम होटल व भाड़ा आदि से लिए गये दो लाख रुपये नकद भी घर में मौजूद अन्य राशि के साथ छोड़ गया था, वह भी गायब है. रहिका टोला वार्ड संख्या 17 निवासी सह जदयू के किशनगंज विधानसभा प्रभारी सफाकुर्र रहमान उर्फ लड्डू ने आगे बताया कि चोरी मामले में एएसपी रामपुकार सिंह व नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, पुअनि मनीष कुमार, जेएसआइ अंकुर आदि पहुंचे जिन्हें उन्होंने वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया है, आज मैं परेशान हूं व मजबूरन अपने सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि अररिया पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्द हूं, महज एक दिन के लिए घर से दूर क्या हुआ कि चोरों ने हाथ साफ कर दिया. अररिया नगर थाना की गश्ती भी संदेह में है, हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी है, जिले के एसपी को ऐसे में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जदयू नेता ने नकद सहित जेवरात की बरामदगी की गुहार लगायी है. वहीं इस भीषण चोरी की घटना के बाद से स्थानीय लोगों में खासा डर का माहौल बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
