कुजरी गांव में पानी बहाने के विवाद में महिला की हत्या

शव को देखने के लिए ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

By PRAPHULL BHARTI | December 10, 2025 7:27 PM

पलासी (अररिया). प्रखंड क्षेत्र के कुजरी गांव के वार्ड संख्या 10 में बुधवार को नाला का पानी बहाने के विवाद में 50 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गयी. मृतका साबरा खातून कुजरी गांव के रियाज उद्दीन की पत्नी है. सूचना पर पहुंची पलासी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवा दिया. वहीं सूचना मिलने पर एसडीपीओ सुशील कुमार एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली.

वर्षों से चल रहा था भूमि विवाद

घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार मृतका का बगल के पड़ोसी मुजफ्फर व अशद से वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है. इसी दौरान बुधवार की सुबह नाला का पानी बहाने के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगेी. इसमें साबरा खातून की चापाकल के चबूतरे पर पटक कर हत्या कर दी गयी.

ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी

महिला की हत्या की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुशील कुमार, पुअनि इस्लामुद्दीन मौके पर पहुंचे व जानकारी ली. मृतका साबरा खातून के परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया है. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था. बुधवार को पानी बहाने के विवाद में हुई मारपीट के दौरान चापाकल के चबूतरे पर पटक देने से महिला की मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.सुशील कुमार, एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है