सर्पदंश की शिकार महिला की मौत

परिजनों के क्रंदन से माहौल हुआ भक्तिमय

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 23, 2025 8:36 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहटमीना के बड़कुड़वा वार्ड संख्या 08 में घर की साफ सफाई के क्रम में 35 वर्षीय महिला को सांप ने डस लिया. जिसका सदर अस्पताल अररिया में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतका को दो पुत्र व एक पुत्री है. जिसमें बड़ा पुत्र 18 वर्षीय सोनू कुमार अपने पिता नरेश मंडल के साथ मजदूरी करने पंजाब गया है. वहीं छोटा पुत्र गौरव कुमार (15) पुत्री मीनाक्षी कुमारी (12) अपने दादा शिवानंद मंडल व दादी अनारकली देवी के गले लगकर रोते बिलखते रहे. बच्चों के रुदन क्रंदन से वातावरण गमगीन बना रहा. मृतका का ससुर ने बताया कि मृतका के पति को भी सूचना दे दी गयी है. वह भी पंजाब से पुत्र के साथ घर के लिए चल दिये हैं. इधर सर्पदंश से मौत को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है