निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

By PRAPHULL BHARTI | October 25, 2025 7:37 PM

परिजनों को पुलिस ने समक्षा-बुझा कर मामला कराया शांत

अररिया. नर्सिंग होम में कर्मियों की लापरवाही से लोगों की जान जा रही है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार की देर शाम हुआ, जिसमें जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकैय निवासी मो गुड्डू की 24 वर्षीय पत्नी नाजिश परवीण को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए अररिया लाया गया. जहां किसी के बहकावे में आकर प्रसूता को अररिया के एक निजी नर्सिंग होम में लेकर चले गये. जहां पहले 17 हजार रुपये जमा करा सिजेरियन ऑपरेशन किया गया, इस क्रम में महिला ने पहली बार एक पुत्री को जन्म दिया, लेकिन कुछ ही समय बाद नाजिश परवीन का रक्त स्त्राव होने लगा, परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल नर्सिंग होम के चिकित्सक को दी, कुछ दवा चलाने के बाद चिकित्सक खिसक गये. मरीज की परेशानी बढ़ती गयी व आखिरकार निजी नर्सिंग होम में ही महिला के मुंह से भी ब्लड चलने लगा व कुछ देर में ही महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने कुछ देर तक हंगामा किया. इस संबंध में मृतका के चाचा जोकिहाट के जदयू प्रखंड सचिव मो आजम के साथ-साथ मो आरफिन, मो माजिद, खुर्शीद आदि ने बताया की संबंधित नर्सिंग होम में कोई चिकित्सक नहीं रहते हैं, उसके स्थान पर कोई एक्टिव कंपाउंडर जो सदर अस्पताल में काम किया है, उसके माध्यम से सिजेरियन ऑपरेशन किया जाता है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले को शांत कराया. पुलिस ने बताया की थाना प्रभारी को अवगत करा दिया गया है. लिखित शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जायेगी. इधर प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 34,35

——-

मरीज से रुपये लेकर बिचौलिया फरार

अररिया. सदर अस्पताल अररिया में इन दोनों बिचौलिया सक्रिय है. शुक्रवार की देर शाम इलाज के लिए चातर छोटी लहटोरा निवासी 45 वर्षीय मो नोमान सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आये हुए थे. जहां चिकित्सक ने मरीज को संबंधित दवा एडवाइज भी कर दिया. लेकिन पूर्व से बैठे बिचौलिये की नजर इन पर पड़ गयी, बिचौलिये ने उसे अकेला देख कहा कि इस दवा में मात्र 700 रुपये दीजिए व मैं दवा ला देता हूं. मरीज के साथ आए महिला ने उसके बातों में फंसकर 700 सौ रुपये दे दिया व जल्द दवा लाने के लिए कहा. लेकिन काफी इंतजार के बाद भी बिचौलिया दवा लेकर नहीं आया, मरीज के नजर प्रभात खबर के प्रतिनिधि पर पड़ते हीं उन्होंने रो रो कर बताया कि किसी तरह कुछ रुपये इंतजाम कर इलाज के लिए सदर अस्पताल आया हुआ था, घंटा बीत गया एक आदमी आया व बोला कि मैं दवा ला देता हूं, वह 700 सौ रुपये लेकर चला गया घंटों बीत जाने के बावजूद दवा लेकर नहीं आया है. अब मेरे पास रुपये भी नहीं बचा है कि दवा खरीद सकूं. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनंद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अगर परिजन लिखित रूप से शिकायत करता है तो प्राथमिक की दर्ज कराया जायेगा.

…..

चार आरोपित गिरफ्तार

नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के मधुरा पश्चिम राजगंज में छापामारी अभियान चलाकर मारपीट कर जानलेवा हमला करने मामले के नामजद चार आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया. गिरफ्तार आरोपी में नरपतगंज नगर पंचायत के राजगंज निवासी मो नइम, मो सुल्तान दोनों पिता स्व छज्जू, मो चांद पिता सुल्तान व मो अरशद पिता मो नईम है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है