आपसी विवाद में हुई मारपीट में पत्नी घायल, इलाज के दौरान मौत, आरोपी पति गिरफ्तार
भोरहर गांव में पति-पत्नी की आपसी विवाद में घायल महिला की मंगलवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल अररिया में मौत हो गयी.
नरपतगंज. फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही पंचायत के वार्ड संख्या तीन भोरहर गांव में पति-पत्नी की आपसी विवाद में घायल महिला की मंगलवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल अररिया में मौत हो गयी. घटना के बाद सूचना पर पहुंची फुलकाहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया. वहीं मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर थाने लाया, जहां पूछताछ की जा रही है. पति पर आपसी विवाद में शराब पीकर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. मृतका में भंगही पंचायत के वार्ड तीन भोरहर निवासी 35 वर्षीय राजकुमारी देवी पति दुलेचन सदा बताया जा रहा है. मृतका के भाई के अनुसार, उसकी बहन का पति दुलेचन शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता था. पिछले आठ दिनों से शराब को लेकर दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था. सोमवार देर शाम दुलेचन सदा नशे में घर पहुंचा. राजकुमारी के साथ झगड़ा शुरू कर दिया. बीच-बचाव करने पर उसने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को सदर अस्पताल अररिया में मौत हो गयी. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के कारण पति के द्वारा ही मारपीट कर पत्नी की हत्या कर दी गयी है. घटना के बाद सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है. वहीं मायके वालों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति दुलेचंद सादा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
