विभोर बिहार को बनायेंगे एडवेंचर टूरिज्म का हब

लोगों ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 13, 2025 7:46 PM

31-प्रतिनिधि, अररिया अररिया के होनहार युवा विभोर आनंद ने बिहार का नाम रोशन किया है. उन्हें बिहार स्टार्टअप सीड फंड के तहत 10 लाख रुपये की सहायता राशि के लिए चुना गया है. यह गर्व की बात है कि वह बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) पटना से इस फंड के लिए चुने जाने वाले पहले छात्र हैं. उनकी यह उपलब्धि बिहार के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी. विभोर आनंद एक साहसी, दूरदर्शी व मेहनती युवा हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत व समर्पण से इस मुकाम को हासिल किया है. उनका सपना बिहार को एडवेंचर टूरिज्म का नया हब बनाना है. अपनी एडवेंचर टूरिज्म कंपनी के माध्यम से वह न सिर्फ राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देंगे, बल्कि बिहार व खासकर अररिया जिले को एक नई पहचान दिलाने का संकल्प भी लिया है. अपने इंटरव्यू में विभोर ने प्रभात खबर को बताया कि यह सफर आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने संघर्ष व लगन से इसे हासिल किया. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इस मुकाम तक पहुंचा, अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं बिहार और अपने जिले अररिया को नई ऊंचाइयों तक ले जाऊं. उनकी यह सफलता बिहार के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो कोई भी सपना सच किया जा सकता है. विभोर न केवल एक उद्यमी हैं, बल्कि बिहार में बदलाव लाने वाले युवा चेहरे के रूप में उभर रहे हैं. उनकी इस सफलता पर उनके परिवार में हर्ष का माहौल है, उनके दारा कृष्णवल्लभ सिंह, पिता भूपेंद्र नारायण सिंह, नाना भूपेंद्र प्रसाद सिंह, चाचा शैलेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, भाई अमरदीप कुमार आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है