ओवरब्रिज के समीप मिला अज्ञात युवक का शव

पुलिस कर रही मामले की जांच

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 21, 2025 8:55 PM

फारबिसगंज. शनिवार की दोपहर में फोरलेन पर रामपुर ओवर ब्रिज से कुछ दूर आगे सड़क के किनारे झाड़ी के समीप पड़े एक अज्ञात युवक के शव को देख कर लोगो ने स्थानीय थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क किनारे झाड़ी के समीप पड़े अज्ञात युवक के शव को देखा व विभिन्न बिंदूओं पर जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया उक्त अज्ञात युवक युवक पैंट, शर्ट पहना हुआ है, वहीं उसके बाल लंबे-लंबे हैं कमर में गमछा भी बांधा हुआ है. कमर के पास जख्म भी है जिससे उसके कपड़े खून से सने हुए हैं वहीं युवक के मुंह से कुछ अवशेष भी निकल रहा है. बरामद अज्ञात युवक के शव को देखने लिए उमड़ी लोगो की भीड़ में मौजूद लोग तरह-तरह का कयास लगा रहे थे जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही थी. समाचार प्रेषण तक बरामद अज्ञात युवक के शव की पहचान नहीं हो पायी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा युवक की उम्र 35 से 40 वर्ष है. बरामद अज्ञात युवक के शव की पहचान नहीं होने पायी है. 39

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है