यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस मनाया
पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की दी जानकारी
बथनाहा. बथनाहा में शुक्रवार को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस मनाया. इस अवसर पर अररिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार क्षेत्र में विधिक साक्षरता व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अधिकार मित्र पीएलवी विनय ठाकुर ने नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की जानकारी दी. साथ ही स्वास्थ्य व कल्याण केंद्रों पर मुफ्त दवाइयों के बारे में भी बताया गया. स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विवादों, जैसे अवैध शुल्क और बीमा दावा संबंधी समस्याओं के समाधान में 13 दिसंबर को अररिया न्यायालय में लगने वाले लोक अदालत की भूमिका पर प्रकाश डाला. इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम, वार्ड पंच मो मुमताज, सदस्य बालेश्वर पासवान, उतिम लाल पासवान, गोपाल मंडल, मो मुस्तकीम, रामानंद पासवान, लक्ष्मी देवी, बुलकी देवी, नजिरण खातून मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
