चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो चोर बैग में रखा 1.47 लाख रुपये लेकर हुआ फरार

प्रखंड के श्यामपुर गांव वार्ड 11 में सोमवार की देर रात स्थानीय ग्रामीणों ने चोर को चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 25, 2025 7:46 PM

पलासी. प्रखंड के श्यामपुर गांव वार्ड 11 में सोमवार की देर रात स्थानीय ग्रामीणों ने चोर को चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया. जिसे पलासी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित मो रब्बान ने तीन व्यक्ति के विरुद्ध पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पकड़ाये चोर मो सद्दाम व फरार चोर मो हसनैन व मो मरगुब गांव श्यामपुर को नामजद आरोपित बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि सोमवार रात समय करीब एक बजे मेरे आंगन में बंधा हैलोजन लाइट को मो सद्दाम खुटा उखाड़ कर ले जा रहा था. खुटा उखाड़ने की आवाज सुन जगा तो देखा कि मो सद्दाम मेरे लाइट को लेकर भाग रहा है. मेरे द्वारा हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से लाइट लेकर भाग रहे मो सद्दाम को पकड़ लिया, अपने घर जाकर देखा तो घर में रखा बैग में एक लाख 47 हजार रुपये गायब था. वहीं चोरी गया बैग के संबंध में पकड़े गये मो सद्दाम से पूछने पर उन्होंने बताया कि उक्त बैग मो हसनैन व मो मरगुब चोरी कर अपने साथ लेकर भाग गया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गये सद्दाम के साथ चोरी का हैलोजन लाइट के साथ पलासी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने देते बताया कि उक्त पीड़ित गृह स्वामी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी है. ————————- बिजली विभाग की छापेमारी में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज. पलासी. बिजली चोरी कर जला रहे तीन लोगों के विरुद्ध बिजली विभाग ने शिकंजा कसा. 21 मार्च को बिजली विभाग द्वारा गुप्त सूचना पर बलुआ कलियागंज गांव में छापेमारी कर तीन लोगों के विरुद्ध कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पलासी राजेश कुमार द्वारा जुर्माना के साथ पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मो यसुफ के ऊपर बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए 20 हजार 754 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं उपेंद्र चौधरी पर 44 हजार 797 रुपये का जुर्माना व गौरी विद्या निकेतन विद्यालय पर 93 हजार 196 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पलासी राजेश कुमार के द्वारा कहा कि आरोपितों द्वारा अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था, जिससे राजस्व को नुकसान हो रहा था. —————————————————- दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज पलासी. प्रखंड के कुजरी गांव की बीवी आरबुन ने दहेज उत्पीड़न का मामला को लेकर ससुराल पक्ष के पांच लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति मो मरगुब, मो कुद्दुश, मो जुम्मन, बीवी साकरीन, बीवी हुस्नी शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि मेरी शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के तहत एक वर्ष पूर्व गांव के वार्ड 03 के मो मरगुब के साथ हुई है. एक माह अपने पति के साथ रहीं, उसके बाद मेरा पति कमाने के लिये बाहर चले गये थे. तीन माह पूर्व मेरे पति घर आये, वे अपने चाचा मो कुद्दुश के घर पर रहते हैं. इस क्रम में मेरे पति कहने लगे कि तुम अपने माता-पिता के घर से एक लाख नकदी व अपाची बाइक लाओ तब तुमको साथ रखेंगे. 23 मार्च रविवार को समय करीब सात बजे रात में मेरे पिता को आरोपियों द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा. गाली-गलौज से मना करने पर लोगों ने एकमत होकर मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है