वाहन की ठोकर से दो किशोर मित्रों की मौत

प्रखंड क्षेत्र के गोसनगर के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से दो मित्रों की मौत हो गयी

By PRAPHULL BHARTI | December 18, 2025 6:39 PM

कुर्साकांटा के गोसनगर की घटना, मचा कोहराम कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के गोसनगर के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से दो मित्रों की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह में जतन यादव अपने मित्र मो दिलखुश के साथ पहुंची पंचायत के बलचंदा वार्ड संख्या सात से गोसनगर पैदल जा रहा था. गोसनगर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने दोनों मित्र को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 15 वर्षीय जतन यादव पिता परमानंद यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं 14 वर्षीय मो दिलखुश पिता मो सोहराब गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मो दिलखुश को स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी कुर्साकांटा लाया. जहां चिकित्सकों ने घायल मो दिलखुश को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. विराटनगर नेपाल जाने के क्रम में सुंदरी गांव के समीप मो दिलखुश ने भी दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुर्साकांटा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुर्साकांटा थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने सदल-बल घटना स्थल पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. परिजनों ने बताया कि दोनों मित्र थे, जो अपने घर से यह कहकर निकला कि नानी के घर जा रहे हैं. इधर, दोनों दोस्त की मौत की खबर सुनते ही परिजनों की चीत्कार से वातावरण गमगीन बन रहा. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही उप प्रमुख प्रतिनिधि मो हन्नान, पूर्व जिप सदस्य मो अफाक आलम, वार्ड सदस्य रंधीर यादव, मुरारी यादव, पंसस प्रतिनिधि मो कैसर आलम मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की खोजबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों से अभी तक किसी भी तरह का आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलते ही अनुसंधान शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है