दो शिक्षकों को किया गया सम्मानित

शिक्षक व छात्रों में हर्ष का माहौल

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 23, 2025 6:44 PM

-4-प्रतिनिधि, नरपतगंज

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व विभिन्न प्रकार के विद्यालय में नवाचार द्वारा बच्चों में बच्चों को शिक्षा देने, टीएलएम बनाने के लिए शनिवार को बिहार दिवस के शुभ अवसर पर डीइओ संजय कुमार ने नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नोनिया टोला चकला के शिक्षक अनिल कुमार मिश्रा व धीरज सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मालूम हो कि विद्यालय प्रबंधन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सराहनीय योगदान व शिक्षण के क्षेत्र सराहनीय कार्य के लिए बिहार दिवस 2025 के अवसर पर नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नोनिया टोला चकला के दो शिक्षक को डीइओ संजय कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व छात्रों में हर्ष का माहौल है.

……….

सात बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार

पलासी. पलासी पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर कलियागंज बाजार स्थित राजेश मेडिकल हॉल में छापेमारी कर सात बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ दुकानदार राजेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार राजेश कुमार यादव से आवश्यक पूछताछ बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है