153 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

वाहन जांच के दौरान मिली सफलता

By PRAPHULL BHARTI | November 27, 2025 11:13 PM

जोगबनी. सुनसरी-मोरंग सीमावर्ती इलाके में गुरुवार सुबह सशस्त्र प्रहरी बल ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 153 किलो गांजा बरामद किया. साहेबगंज बॉर्डर आउट पोस्ट के गश्ती दल ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोककर जांच की. जिसमें पीछे रखे 06 बोरी से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. बताया जाता है कि यह कार्रवाई इंस्पेक्टर महेश कुमार कार्की के नेतृत्व में की गयी. पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो चालक व तस्कर इनरवा वार्ड संख्या 07 निवासी आदित्य चौधरी को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही एक लाइनर की बाइक भी जब्त की गयी. हालांकि लाइनर मौके से फरार गया. मामले की पुष्टि सशस्त्र प्रहरी बल के एसपी निर्मल कुमार थापा ने की. जब्त गांजा, स्कॉर्पियो, बाइक व गिरफ्तार तस्कर को जिला प्रहरी कार्यालय सुनसरी को सुपुर्द कर दिया गया है. जहां आगे की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है