11520 पीस नशीली दवा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 16, 2025 6:14 PM

:31-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया बार्डर से पश्चिम बसमतिया बीरपुर मार्ग में पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम बसमतिया पुलिस व बेला एसएसबी कंपनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर 11520 पीस नशीली स्पास्मो प्रॉक्सिवोन टेबलेट के साथ दो बाइक सवार तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में बसमतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला वार्ड संख्या 04 निवासी रामखेलावन पासवान पिता बच्चा पासवान व घूरना थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपट्टी निवासी ओमप्रकाश कर्ण पिता मुर्लीलाल कार्ण है. मालूम हो कि शनिवार की शाम एसएसबी व पुलिस द्वारा बसमतिया इंडो नेपाल सीमा सड़क से नेपाल जाने वाली सड़क पर पेट्रोल पंप के पास से तस्करों को 11520 पीस प्रतिबंधित टैबलेट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है