आग से दो दर्जन घर जले, लाखों की क्षति
प्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया पंचायत के वार्ड 09 हसनपुर गांव में मंगलवार की देर शाम आग लगने से डेढ़ दर्जन परिवारों का दो दर्जन से ज्यादा घर जल गये.
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया पंचायत के वार्ड 09 हसनपुर गांव में मंगलवार की देर शाम आग लगने से डेढ़ दर्जन परिवारों का दो दर्जन से ज्यादा घर जल गये. पीड़ित परिवारों में दिलीप चौधरी, उपेंद्र चौधरी, हावा देवी, नवीन चौधरी, विंदेश्वर चौधरी, अभिषेक चौधरी, मायानंद चौधरी, राजनंद चौधरी, संजीव चौधरी, राजीव चौधरी, तारकेश्वर चौधरी, राजेश्वर चौधरी, प्रशांत चौधरी,विवेक चौधरी, अनमोल चौधरी, आदित्य चौधरी शामिल हैं. पीड़ित परिवारों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम नवीन चौधरी के मवेशी घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग हमलोगों के घरों पकड़ लिया. इस अगलगी की घटना में दो गाय, दो बछड़ा, मक्का, कपड़ा, अनाज, बर्तन, फर्नीचर सहित करीब 20 -25 लाख से ज्यादा की संपत्ति जल गया. अगलगी की सूचना पर पलासी, जोकीहाट, कुर्साकांटा से अग्निशमन वाहन ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं अगलगी की सूचना पर सीओ ने संबंधित राजस्व कर्मचारी ने घटनास्थल पर भेज दिया. राजस्व कर्मचारी ने जांच कर सीओ जांच रिपोर्ट सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
