33 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

जाबा महुआ को किया नष्ट

By PRAPHULL BHARTI | December 13, 2025 8:11 PM

अररिया. उत्पाद विभाग की टीम ने सिमराहा थाना क्षेत्र के धमगजरा गांव के समीप से 27 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर बथनाहा में छापेमारी कर छह लीटर नेपाली शराब के शराब साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 33 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित में धमगजरा के सुबोध मंडल व बथनाहा धर्मवीर कुमार है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इसके अलावा टीम ने ड्रोन की मदद से थरियाबकिया, मैना व बखरी अररिया व पलासी के अन्य जगहों से छापामारी कर 6830 किलो जावा महुआ को घटनास्थल पर ही नष्ट किया गया.

शराब के नशे में नौ लोग गिरफ्तार

अररिया. शराब के नशे में 09 लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार ने बताया की मद्यनिषेध टीम ने फुलकाहा चेक पोस्ट, सिमराहा व बथनाहा के अलग-अलग जगहों से 09 लोगों को नशे के हालात में पकड़ा गया. जब ब्रेथ एनालाइजर मशीन से उन सभी की जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टी हुई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया सभी गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.8

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है