उमावि में टीएलएम मेला का आयोजन

छात्राओं ने अतिथियों का किया स्वागत

By PRAPHULL BHARTI | December 13, 2025 7:47 PM

परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के परिहारी पंचायत स्थित संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय परिहारी में टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) मेला 0.3 का आयोजन किया गया. इस मेला में संकुल अंतर्गत सभी विद्यालयों से प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपने-अपने टीएलएम के साथ भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन संकुल संचालक सह प्रधानाध्यापक उच्च माध्यमिक विद्यालय परिहारी डॉ तरुण सिंह व संकुल समन्वयक केशव कुमार ने दीप-प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात विद्यालय की बच्चियां चांदनी कुमारी, अनुप्रिया कुमारी व आरती कुमारी ने उपस्थित अतिथियों व शिक्षकों का तिलक लगाकर व स्वागत गान गाकर स्वागत किया. मेले में शिक्षकों के द्वारा गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन आदि से संबंधित विभिन्न शिक्षण-अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान शिक्षकों ने अपने-अपने टीएलएम की उपयोगिता व शिक्षण में उनके प्रयोग की विधि का प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है