71 लीटर शराब के साथ तीन महिला व कटिहार निवासी एक ऑटो चालक गिरफ्तार
नगर थाना पुलिस ने चार शराब तस्कर को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर में 01 व्यक्ति व 03 महिला है. जो बंगाल बॉर्डर से शराब तस्करी कर फारबिसगंज व जिले के अन्य जगहों पर बेचने व पहुंचाने का काम करती है.
अररिया. नगर थाना पुलिस ने चार शराब तस्कर को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर में 01 व्यक्ति व 03 महिला है. जो बंगाल बॉर्डर से शराब तस्करी कर फारबिसगंज व जिले के अन्य जगहों पर बेचने व पहुंचाने का काम करती है. नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, गिरफ्तार तस्कर में कटिहार जिला के प्राणपुर थाना अंतर्गत आजमनगर धबौल वार्ड 06 निवासी विकाश कुमार शर्मा (24) पिता दिनेश शर्मा सहित तीनों महिला फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भाग कोहलिया वार्ड 12 निवासी रिंकी देवी (35) पति बबलु सिंह, धर्मशाला चौक वार्ड 20 निवासी किरण देवी (50) पति नरेश साह व फुलवरिया हटिया वार्ड 06 निवासी गुड़िया खातून (32) पिता नाजिर अंसारी को 71 लीटर 340 एमएल बंगाल निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक सीएनजी ऑटो संख्या बीआर 11 पीसी 9650 की भी बरामदगी की गयी है. जिसमें नगर थाना में विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए थाना कांड 328/25 के तहत चारों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
