सड़क हादसे में दो बच्चे समेत तीन घायल

ऑटो में पीछे से बस ने मारी ठोकर

By ANIMESH KUMAR | May 28, 2025 12:01 AM

अररिया. अररिया-फारबिसगंज फोरलेन सड़क गोढ़ी चौक के समीप सोमवार की शाम ऑटो में एक बस ने पीछे से ठोकर मार दी. हादसे में पुरंदाहा गांव निवासी बीवी निकहत, खदीजा, मो अहमद घायल हो गये. परिजनों के सहयोग से सबों को सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. जहां डॉ नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल को सीटी स्कैन की सलाह दी है.

सड़क दुर्घटना में चार घायल

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के पलासी मुख्य मार्ग पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों को आनन-फानन में पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. घायलों में पलासी गांव के आदिल, गुलाब, मोइदा व कोचाधामन गांव के वसीमा खातून शामिल हैं. मौके पर मौजूद पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया की सभी घायल खतरे से बाहर हैं. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है