करेंट से तीन मवेशियों की मौत, पशुपालकों ने किया प्रदर्शन

बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 7, 2025 7:10 PM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के रामघट पंचायत के वार्ड संख्या 03 देवीगंज गांव में रविवार की सुबह करेंट लगने से तीन मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसके बाद लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश प्रकट किया. वहीं विद्युत तार व पोल को साइड कराने की मांग की. जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के पशु चिकित्सा पदाधिकारी आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. जानकारी अनुसार रामघाट वार्ड 03 देवीगंज निवासी सेवानंद यादव पिता अकल यादव की तीन दुधारू मवेशी दरवाजे पर बंधी थी. वहीं उसके दरवाजे के ऊपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार जो अचानक रविवार की सुबह टूटकर गिर पड़ा. देखते ही देखते तीनों मवेशियों की मौत हो गयी. वहीं पशुपालक सेवानंद यादव बाल बाल बच गये. घटना के बाद जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गये. जो विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा मचाया. वहीं घटना को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा नरपतगंज थाना, कनीय विधुत अभियंता नरपतगंज, पशु चिकित्सा पदाधिकारी नरपतगंज को आवेदन देकर जांच कर मुआवजा की मांग की. मामले को लेकर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश रोशन ने बताया कि पशु का पोस्टमार्टम कराया गया है. मुआवजे को लेकर विभाग को लिखा जायेगा.

——

युवक ने खाया जहर, स्थिति गंभीर

अररिया. फारबिसगंज थाना क्षेत्र के बसगडा रामपुर वार्ड संख्या 04 के सोनू ऋषिदेव पिता नाटो ऋषिदेव ने जहर खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी, परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां डॉ कुमार मार्तंडय ने बताया कि युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसे रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है