स्वतंत्रता दिवस को लेकर चहलपहल, विधायक ने दी बधाई
प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस को लेकर चारों तरफ चहलपहल का वातावरण है. खासकर विद्यालय व कोचिंग संस्थानों में छात्र छात्राओं में विशेष जोश दिखाई दे रहा है.
जोकीहाट. प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस को लेकर चारों तरफ चहलपहल का वातावरण है. खासकर विद्यालय व कोचिंग संस्थानों में छात्र छात्राओं में विशेष जोश दिखाई दे रहा है. विद्यालयों में झंडोत्तोलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वहीं प्रखंड कार्यालय, जोकीहाट व महलगांव थाना में भी साफ सफाई रंग रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है. बाजारों में तिरंगा झंडा, टोपी, बैनर, रिबन पर जय हिंद आदि स्लोगन लिखे बैनर खूब बिक रहे हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, नृत्य गायन, क्विज कंपीटिशन को लेकर युवा तैयारी में लगे हैं. राष्ट्रीय पर्व को लेकर माहौल पूरी तरह तैयार है. नगर पंचायत जोकीहाट में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है. जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने विधानसभा वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे पूर्वजों और स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी की याद दिलाती है. उनकी कुर्बानी हमें अच्छे काम के लिए हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
