दो व्यवसायी के आवास से नकद सहित 10 लाख की चोरी

पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 7:50 PM

7-प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 11 में फैंसी मार्केट के समीप एक ही स्थान पर स्थित दो अलग-अलग बंद पड़े आवास का ताला तोड़ कर नकद सहित लगभग 08 से दस लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पीड़ित गृहस्वामी होटल व्यवसाय से जुड़े कृष्ण मोहन जायसवाल व तारकेश्वर जायसवाल दोनों पिता स्व सत्यनारायण जायसवाल व प्रमिला देवी जायसवाल पति स्व क्षितिज जायसवाल फैंसी मार्केट वार्ड संख्या 11 निवासी अपने अपने घर में ताला लगा कर सपरिवार किसी कार्य से बाहर गये हुए थे. जब वे सभी लोग बाहर से लौट कर फारबिसगंज स्थित अपने अपने घर पहुंचे तो देखा कि उन लोगो के आवास का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. तीसरी मंजिल तक स्थित सभी कमरे का व गोदरेज आदि का ताला टूटा है. सारा सामान गायब है. पीड़ित कृष्ण मोहन जायसवाल व तारकेश्वर जायसवाल ने बताया कि चोरों ने उनके बंद पड़े तीन मंजिले घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर 04 कमरा, 01 हॉल, 01 किचन का ताला तोड़ कर उसमें रखे 04 गोदरेज, 05 ट्रंक का ताला तोड़ कर 14 पीस एलईडी टीवी, चार पीस इंवाईटर, बैट्री, राइस कुकर, तांबा,पीतल का बर्तन व रसोई गैस सिलिंडर,कंबल, सोना का कान का बाली दो जोड़ा, चांदी का पायल दो जोड़ा सहित अन्य समाना व लगभग 20 से 25 हजार रुपये राशि की चोरी कर ली. जबकि पीड़िता गृहस्वामी प्रमिला देवी जायसवाल ने बताया कि चोरों ने उनके घर के उनके बंद पड़े घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश कर बैट्री इंवाईटर, पीतल, तांबा, फूल की कीमती सभी बर्तन, किचन का सारा बर्तन सेट रूम हीटर व अन्य कीमती सामानों का जहां चोरी कर लिया. वहीं घर के सभी बाथरूम में लगे कीमती नलों को भी खोल कर चोरी कर लिया. सबसे बड़ी बात तो ये है कि बंद पड़े उक्त दोनों घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों ने गृहस्वामी के किचन में रखे मैगी आदि को बना कर खाया भी व घर के अंदर की जगहों पर शौच भी कर दिया. पीड़ित गृहस्वामी में घटित चोरी की घटना की सूचना थाना को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है