320 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद, धंधेबाज फरार
जोकीहाट थाना क्षेत्र के बारा इस्तमबरार वार्ड दो में कार्रवाई
जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र के बारा इस्तमबरार वार्ड दो में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में 320 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस को चकमा देकर मुख्य आरोपी फरार हो गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा को सूचना मिली थी कि बारा इस्तमबरार हाइस्कूल के समीप रहने वाला लड्डू उर्फ असरफ अपने घर में बड़ी मात्रा छिपाकर प्रतिबंधित कफ सिरप की खरीद-बिक्री के लिए रखा है. सूचना के सत्यापन व कार्रवाई के लिए पुलिस टीम रवाना हुई. पुलिस जब आरोपित के घर पहुंची तो लड्डू उर्फ असरफ घर से फरार पाया गया. इस दौरान पुलिस ने तलाशी के दौरान घर के पीछे बने टीन शेड 320 बोतल कफ सिरप बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
