एसएसबी 52वीं वाहिनी ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

मधुबनी बीओपी से निकलकर यात्रा ढाई किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पहुंची ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 13, 2026 7:16 PM

वंदे मातरम के 150 साल पर आयोजन

कुर्साकांटा. एसएसबी 52वीं वाहिनी अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में बीओपी लैलोखर, मधुबनी व डुमरिया के नेतृत्व में मंगलवार को वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. मधुबनी बीओपी से निकलकर यात्रा ढाई किलोमीटर की दूरी तय करते हुए ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम पहुंची. तिरंगा यात्रा को कमांडेंट महेंद्र प्रताप व उप कमांडेंट जोशी सागर प्रदीप व वरिष्ठ नागरिक ग्रामीण मोहन दास मधुबनी निवासी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. देश भक्ति से ओत प्रोत राष्ट्रीय धुन पर तिरंगा हाथ में लिये चल रहे स्कूली छात्र, एसएसबी के अधिकारी व जवान समेत स्थानीय ग्रामीण इसमें शामिल रहे. कमांडेंट ने बताया कि वंदे मातरम महज राष्ट्रगीत नहीं यह तो भारत वर्ष की आन, बान, शान का प्रतीक है. वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ हमें आजादी के दीवानों की याद दिलाती है. कमांडेंट ने बताया कि एसएसबी केवल सीमा की सुरक्षा हीं नहीं करती बल्कि सीमा सुरक्षा के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों का जीवन स्तर में बदलाव, सामाजिक गतिविधि के साथ युवाओं को जागरूक करने का काम करती है. वहीं कमांडेंट ने कहा कि सुंदरी व लैलोखर गांव को वाइब्रेंट गांव के रूप में चिन्हित किया गया है. बताया कि भारत वर्ष को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प में हम सबों की भूमिका होनी चाहिए. इससे लक्षित संकल्प अपने निर्धारित वक्त के पहले ही पूर्ण हो सकेगा. वहीं उप कमांडेंट जोशी सागर प्रदीप ने बताया कि युवाओं को जागरूक करना, स्वस्थ समाज का निर्माण करने के साथ सीमा की सुरक्षा एसएसबी का कर्तव्य है. मौके पर मधुबनी बीओपी प्रभारी तरसेम सिंह, लैलोखर बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर विश्वनाथ घोष व डुमरिया बीओपी प्रभारी संजय कुमार के साथ जवान व जनप्रतिनिधियों में सरपंच मो मजहर अली, सरपंच प्रतिनिधि बलराम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, गोपी सिंह, प्रमोद सिंह, भरत लाल सिंह समेत काफी संख्या में स्कूली छात्र व ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है