दुकान की छत काटकर 2.7 लाख की चोरी
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह चौक का मामला
अररिया. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह चौक स्थित एक दुकान का छत का टीन काटकर चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पीड़ित दुकानदार काली बाजार वार्ड संख्या 14 निवासी शंकर कुमार गुप्ता ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में उबताया कि वे ईदगाह चौक पर भाड़े पर दुकान लेकर धान, मक्का व गेंहू की खरीद बिक्री करते हैं. शनिवार को उनके माता घर में सीढ़ी से गिर जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद वे दुकान बंद कर घर चले गये. जब रविवार को दुकान खोला तो देखा की दुकान के छत का टीन कटा हुआ है. गल्ला के आस-पास समान बिखरा पड़ा है. गल्ला में रखे 2 लाख 7 हजार रुपये गायब हैं. उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. वहीं नगर थाना पुलिस आवेदन मिलने के बाद मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
क्लिनिक के सामने से बाइक चोरी
अररिया. बस स्टैंड के समीप स्थित एक निजी क्लिनिक के सामने से बाइक चोरी हो गयी. इसको लेकर पीड़ित ने बताया कि वे चाची को डाॅक्टर से दिखाने आये थे. बाइक को क्लिनिक के आगे खड़ी कर अंदर चले गये, वापस लौटे तो बाइक नहीं थी. काफी खोजबीन करने बाद भी बाइक नहीं मिली. इसको लेकर रामपुर कोदरकट्टी निवासी मो अकलीम रेजा ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर बाइक बरामदगी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
