1.22 लाख नेपाली रुपये के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 198/2 के नजदीक भारत साइड में कार्रवाई
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बेला बॉर्डर के समीप एसएसबी जवानों ने तस्करी कर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान दो लोगों को नेपाली 01 लाख 22 हजार रुपये व बाइक सहित गिरफ्तार कर कैंप लाया, जहां पूछताछ की जा रही है. एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा के कार्यक्षेत्र “जी ” समवाय बेला के कार्यक्षेत्र में स्थित गांव बेला भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 198/2 के नजदीक भारत साइड में यह कार्रवाई हुई. गिरफ्तार नेपाली तस्कर में हरिचरण यादव कोशी गांव पालिका वार्ड संख्या 02 व रूपेश कुमार यादव पिता श्यामदेव यादव कोशीगांव पालिका वार्ड 02 के निवासी बताया जा रहा है. जो बाइक से नेपाली रुपये के साथ भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
