कुसमौल कन्या प्रावि में चोरी

प्रधान शिक्षक ने दिया आवेदन

By PRAPHULL BHARTI | December 11, 2025 8:08 PM

भरगामा. थाना क्षेत्र के प्रावि कुसमौल कन्या में बुधवार की रात चोरी की घटना सामने आयी है. विद्यालय प्रशासन के अनुसार चोरों ने विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर एमडीएम में उपयोग होने वाले जरूरी बर्तनों की चोरी कर ली. प्रधान शिक्षक गजेंद्र कुमार यादव ने भरगामा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया गया कि मुख्य विद्यालय कुसमौल कन्या व इससे टैग किये गये प्राथमिक विद्यालय महर्षि मेंही नगर अनमोल टोला कुसमौल दोनों के स्टोर रूम को निशाना बनाया गया. चोरों ने स्टोर का ताला तोड़कर कड़ाही 02 पीस, थाली 20 पीस, टोपिया 02 पीस व बाल्टी 01 पीस चोरी कर ली. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्रधान शिक्षक से आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है