एसपी ने एक दर्जन लोगों की सुनी फरियाद
एसपी ने की लंबित मामलों की समीक्षा
भरगामा. राज्य सरकार के निर्देश पर भरगामा थाना में जनता दरबार का आयोजन एसपी अंजनी कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र वासियों की समस्याएं सुनी. इस मौके पर ही कई मामलों के समाधान का निर्देश दिया. जनता दरबार में एसपी को एक दर्जन से अधिक लोगों ने आवेदन देकर अपनी-अपनी परेशानियां रखीं. एसपी अंजनी कुमार के साथ एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सोनू कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. जनता दरबार में उपस्थित लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में पीड़ितों को न्याय मिलने में देरी नहीं होनी चाहिए. लंबित मामलों की समीक्षा कर जल्द निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. जनता दरबार से पहले एसपी अंजनी कुमार भरगामा थाना पहुंचे. जहां पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी. जनता दरबार में आए लोगों ने एसपी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे आमजन व पुलिस के बीच विश्वास बढ़ा है. लोगों को अपनी बात सीधे शीर्ष पदाधिकारी तक पहुंचाने का मौका मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
