महीनों बाद नहीं हो पाया डकैती कांड का उद्भेदन, हत्यकांड का भी खुलासा नहीं

प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं के इजाफा से आमजनों में दहशत व्याप्त है.

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 18, 2025 7:32 PM

आपराधिक वारदातों से सहमें हुए हैं कुर्साकांटा के लोग -कुर्साकांटा के अमन-चैन को लग गयी है नजर, दोषियों के विरुद्ध नहीं हो पा रही सख्त कार्रवाई प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं के इजाफा से आमजनों में दहशत व्याप्त है. बता दें कि तीन माह के अंदर हरवे-हथियार से लैस डकैतों ने बलचंदा के व्यवसायी के व्यावसायिक प्रतिष्ठान को निशाना बनाते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर डकैतों ने फायरिंग कर व्यवसायी पुत्र समेत पोते को भी जख्मी कर दिया. वहीं किशोरों में बढ़ते नशे का प्रचलन का असर दिखा. जब सुंदरी में नशे की खुराक नहीं देने पर नाबालिगों ने ही नाबालिग की हत्या कर दी हालांकि, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने तत्परता से मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. इधर जब सभी होली के पर्व की तैयारी कर ही रहे थे कि बलचंदा हरिपुर में 12 मार्च 2025 को अपने बूढ़ी मां को ससुराल की बात कहकर बाइक से निकला युवक घर नहीं पहुंचा, लेकिन 13 मार्च को उसकी बाइक चाबी लगी हुई कुर्साकांटा पुलिस ने शीशाबाड़ी से बरामद किया. हालांकि, जांच में पुलिस जुटी लेकिन तब तक दरिंदों ने युवक सुनील कुमार साह पिता स्व लक्ष्मी साह की बेरहमी से हत्या कर गेहूं लगे खेत में शव को फेंक दिया. प्रशासन ने शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया, लेकिन शव से आ रही दुर्गंध व क्षत-विक्षत शव के पोस्टमार्टम को लेकर भागलपुर भेज दिया. इधर, होली की रात जब सभी होली के त्योहार को मनाने में मशगूल थे तो नशेड़ियों ने भाजपा नेता सुंदरी निवासी राजकिशोर सिंह के पेट में चाकू घुसेड़ दिया. इससे भाजपा नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अभी भी भाजपा नेता का पूर्णिया स्थित मैक्स 7 अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कुआड़ी थाना अध्यक्ष ने तत्काल मुख्य आरोपित को मौके से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन कुर्साकांटा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों द्वारा आये दिन आपराधिक वारदातों के अंजाम देने के कारण आमजनों में दहशत व्याप्त है. इस प्रकार के आपराधिक वारदातों को रोकने के लिये पुलिस को ठोस रणनीति के तहत काम करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है