प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन सतर्क
फारबिसगंज. विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत दूसरे चरण में आगामी 11 नवंबर को 48 फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के प्रशासनिक तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गयी है. भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराये जाने को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इस क्रम में 48 फारबिसगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक आइएएस बी कलाई राशि शनिवार को विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उनके साथ निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार, डीपीओ माध्यमिक प्रज्ञा श्री के अलावा अन्य कनीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की टीम भी मौजूद थी. निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की अद्यतन स्थिति व मतदान केंद्रों तक पहुंचने वाले पथ की स्थिति व सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि विधान सभा चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
