मेडिकल टीम ने आठ लोगों का लिया सैंपल

तीन लोगों को डेंगू होने की आशंका

By PRAPHULL BHARTI | October 24, 2025 8:28 PM

नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 03 में अचानक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के डेंगू से संक्रमित होने के बाद लोगों में डर का माहौल है. जैसे ही दो लोगों को सैंपल जांच के बाद डेंगू की पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. सूचना मिलते ही नरपतगंज स्वास्थ्य विभाग हरकत में आयी. नरपतगंज व फारबिसगंज से चिकित्सकों के नेतृत्व में एक टीम जाकर वार्ड संख्या 03 में 08 लोगों का सैंपल लिया गया. फारबिसगंज के चिकित्सक डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम व नरपतगंज चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपक कुमार सिंह आदि ने पहुंचकर डेंगू के आशंका के मरीज की जांच कर उनका सैंपल लिया. मामले को लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपक कुमार ने बताया कि 08 लोगों में पूर्व से बुखार आदि होने के कारण डेंगू के लक्षण को लेकर सैंपल लिया गया है. वहीं जिन दो लोगों का प्राइवेट लैब में रिपोर्ट पॉजिटिव आया है उसकी जांच किट से की गयी है. उन्होंने कहा कि आइ लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. डेंगू को लेकर क्षेत्र में मेडिकल टीम द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार पूर्व से ही डेंगू के लक्षण व मरीज मिलने की आशंका के बाद लोगों में भय का माहौल है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को अविलंब विशेष टीम भेज कर इस क्षेत्र में तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है