भूमि सर्वेक्षण शिविर प्रभारी ने की सर्वे अमीन के कार्यों की समीक्षा

सभी पंचायतों में चल रहा भूमि सर्वेक्षण का कार्य

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 7:17 PM

-3- प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार सरकार राज्य में जमीन से जुड़े विवादों को कम करने व रिकॉर्ड को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. भूमि सर्वेक्षण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. सरकार चाहती है कि जमीन के मालिकाना हक को लेकर कोई विवाद न रहे व हर चीज डिजिटल रूप में दर्ज हो ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में भी सभी पंचायतों में भूमि सर्वेक्षण कार्य चल रहा है. प्रखंड के किरकिचिया पंचायत सरकार भवन स्थित भूमि सर्वेक्षण कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र के सर्वे अमीन की एक बैठक हुई. मौके पर शिविर प्रभारी मनीष कुमार, कानूनगो विमलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न मौजा के सर्वे अमीन मौजूद थे. इस मौके जमीन सर्वे कार्य को लेकर समीक्षा की गयी. जानकारी देते शिविर प्रभारी मनीष कुमार ने बताया की 31 मार्च तक सभी रैयत अपने-अपने जमीन का स्वघोषित पत्र आनलाइन या ऑफ-लाइन अपने-अपने मौजा के सर्वे अमीन को जमा कर दें. फारबिसगंज अंचल में एक लाख 62 हजार जमाबंदी है. मौके पर सर्वे अमीन को कैथी लिपि के बारे में भी जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया की बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्य में रैयतों को बड़ी राहत दी गयी है. मौके पर दर्जनों सर्वे अमीन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है