सेवानिवृत्त शिक्षक को दी विदाई
लोगों ने शिक्षक के कार्यकाल को सराहा
जोकीहाट. प्रखंड के मध्य विद्यालय जहानपुर में सोमवार को सेवानिवृत शिक्षक मंसूर अहमद के सेवानिवृत होने पर समारोह आयोजित कर विदाई दी. समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद ने कहा कि एक जिम्मेदार शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते बल्कि आजीवन समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी बनी रहती है. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को भी कडी मेहनत कर समाज व देश का नाम रोशन करने की बात कही. कहा कि मंसूर अहमद एक सच्चे शिक्षक रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीमांचल में जहानपुर एक शिक्षित गांव के नाम से जाना जाता है. समारोह की अध्यक्षता कर रहे वयोवृद्ध शिक्षाविद मही नारायण झा ने कहा कि एक योग्य शिक्षक के सभी गुण मंसूर अहमद में हैं. उन्होंने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया. उपस्थित गणमान्य लोगों ने शॉल व बुके देकर सेवानिवृत शिक्षक को सम्मानित किया. वहीं सेवानिवृत शिक्षक मंसूर अहमद ने कहा कि जहानपुर मध्य विद्यालय परिवार व गांव के लोगों ने जो सम्मान दिया वह हमेशा याद रहेगा. मौके पर प्रधानाध्यापक नजीर हयात, जोकीहाट प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शमीम अख्तर, सचिव मुजाहिद आलम, मरगूब आलम, कुमरनाथ ठाकुर, माहिर आलम, कोचाधामन प्रमुख जवादुल हक सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
