जिले में दिखने लगा है मोंथा चक्रवात का प्रभाव
चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना
अररिया. मोंथा चक्रवात का प्रभाव जिले में देखा जा रहा है. इसके प्रभाव की वजह से जिले में बुधवार को दिन भर आसमान में घने काले बादल छाये रहे. तापमान में भी दिन के तापमान में भी 06 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गयी. आसमान में बादल छाये होने की वजह से दिन में दृश्यता भी काफी कम रहा. दिन में भी लोगों को अपने वाहन की हेडलाइट जला कर सफर करते देखा गया. इधर मौसम विभाग ने भी चक्रवात के प्रभाव को देखते हुए जिले में अगले चार दिनों तक तेज हवा के साथ, भारी बारिश, मेघगर्जन व वज्रपात की संभावना व्यक्त की है. चक्रवात की वजह से अगले चार दिनों तक जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है. आइएमडी पटना के अनुसार बुधवार को जिले में कुछ एक स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है. वहीं गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को जिले के अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान जिले के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आयेगी. इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
