सर्पदंश से किशोरी की मौत

मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

By PRAPHULL BHARTI | October 29, 2025 7:49 PM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के पलासी पंचायत के वार्ड संख्या 02 में बुधवार की सुबह एक किशोरी सर्पदंश का शिकार हो गयी, जिससे वह बेहोश हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में बेहोश किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते हीं परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका 15 वर्षीय प्रीति कुमारी पिता जयराम बहरदार पलासी वार्ड संख्या 02 का निवासी बताया जा रहा है. वहीं जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक देवयंती यादव सहित दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधियों ने मृतका के घर पहुंच पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है